नागपुर, 19 मार्च (भाषा) नागपुर में एक पूर्व मेयर और चार अन्य के खिलाफ पुलिस के काम में कथित रूप से बाधा डालने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। यह जानकारी एक अधिकारी ने शनिवार को दी।
अजनी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा कि पूर्व महापौर पांडुरंग हिवारकर और चार अन्य शुक्रवार को एक कार में जा रहे थे, तभी वाहन को एक मोटरसाइकिल ने टक्कर मार दी।
उन्होंने कहा, ‘‘पांचों व्यक्ति चाहते थे कि पुलिस मोटरसाइकिल सवार के खिलाफ कार्रवाई करे। हालांकि, हमने उनसे लिखित शिकायत देने को कहा। उन्होंने इस पर बहस की, जिसके बाद मौके से एक कांस्टेबल ने पांचों के खिलाफ शिकायत दी।’’
अधिकारी ने कहा कि एक लोक सेवक को कर्तव्य का निर्वहन करने से रोकने और आपराधिक धमकी देने के लिए कथित तौर पर बल प्रयोग करने के लिए उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
भाषा अमित उमा
उमा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.