scorecardresearch
Wednesday, 26 June, 2024
होमदेशमोदी के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप में कांग्रेस नेता के खिलाफ मामला दर्ज

मोदी के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप में कांग्रेस नेता के खिलाफ मामला दर्ज

Text Size:

नागपुर, 15 जून (भाषा) महाराष्ट्र के नागपुर में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दफ्तर के पास प्रदर्शन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में कांग्रेस के एक नेता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

कांग्रेस की नागपुर इकाई के पूर्व अध्यक्ष शेख हुसैन के खिलाफ गिट्टिखदान थाने में मंगलवार रात को मामला दर्ज किया गया। इससे पहले, स्थानीय भाजपा नेताओं ने प्रथम जोन के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) संदीप पखाले को एक ज्ञापन सौंपा था। हालांकि, मामले में फिलहाल कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है।

इस बीच, हुसैन ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि उन्होंने देश में बेरोजगारी और महंगाई जैसी समस्याओं के बारे में बात की थी और इसी दौरान उन्होंने गुजरात के हालात का उल्लेख करने के लिए (जब मोदी राज्य के मुख्यमंत्री थे) एक मुहावरे का इस्तेमाल किया था। हुसैन ने दावा किया कि यह प्रधानमंत्री के खिलाफ नहीं था।

हुसैन ने यह भी सवाल उठाया कि भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज क्यों नहीं गई, जिनके पैगंबर पर दिए कथित आपत्तिजनक बयान के कारण विवाद उपजा।

थाने के एक अधिकारी ने बताया कि हुसैन के खिलाफ प्राथमिकी भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 294 (सार्वजनिक स्थान पर अभद्र हरकत करना या अभद्र शब्द बोलना) और धारा 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना) के तहत दर्ज की गई है।

भाजपा की नागपुर (पश्चिम) इकाई के अध्यक्ष विनोद कानहरे मामले में शिकायतकर्ता हैं।

शिकायत के मुताबिक, कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए सोमवार को ईडी के कार्यालय के पास आयोजित एक प्रदर्शन के दौरान हुसैन ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया था।

ईडी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से धन शोधन मामले में पूछताछ कर रही है।

वहीं, दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने महाराष्ट्र के नेता शेख हुसैन द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी किए जाने के मामले में बुधवार को कांग्रेस पर करारा हमला किया और कहा कि इस प्रकार की ‘‘भद्दी’’ टिप्पणी यह दर्शाती है कि प्रमुख विपक्षी दल किस स्तर पर आ गया है।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने तो इस मामले में हुसैन द्वारा माफी मांगने की मांग की और कहा कि उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री के बारे में इस प्रकार की टिप्पणी करना कांग्रेस की मानसिकता दिखाता है।

उन्होंने कहा, ‘‘आज वह (कांग्रेस नेता) हताश और निराश हैं। छटपटाहट, बौखलाहट और घबराहट में वह इस तरह की टिपण्णियां करते हैं। उन्हें माफी भी मांगनी चाहिए और उनके खिलाफ कार्रवाई भी होनी चाहिए।’’

भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री के खिलाफ इस प्रकार की टिप्पणी दर्शाती है कि कांग्रेस की सोच किस स्तर तक गिर गई है।

भाषा

शफीक पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments