कोझिकोड (केरल), 17 जुलाई (भाषा) केरल पुलिस ने लेखक ‘सिविक’ चंद्रन के खिलाफ एक युवा लेखिका से कथित तौर पर छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने रविवार को कहा कि इस साल अप्रैल में हुई एक घटना के आधार पर मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ”शिकायत में कहा गया है कि उसने कथित तौर पर महिला की किताब के प्रकाशन के मौके पर एक कार्यक्रम के बाद उसके साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की।”
पुलिस ने प्राथमिकी में भारतीय दंड संहिता के प्रावधानों के अलावा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अधिनियम की धाराओं को भी जोड़ा है।
पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक जांच शुरू कर दी गई है और पीड़िता का बयान दर्ज कर लिया गया है।
भाषा जोहेब नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
