scorecardresearch
Tuesday, 24 December, 2024
होमदेशयमुना नदी में अवैध रूप से बालू खनन करने के आरोप में 19 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

यमुना नदी में अवैध रूप से बालू खनन करने के आरोप में 19 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

Text Size:

नोएडा (उप्र), 14 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले की थाना ईकोटेक- प्रथम पुलिस ने यमुना नदी में अवैध रूप से बालू खनन करने के आरोप में 19 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर अधिनियम में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि यमुना नदी से अवैध रूप से बालू खनन करने वाले बदमाशों के खिलाफ बीती रात पुलिस ने गैंगस्टर अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया।

उन्होंने बताया कि ये लोग संगठित गिरोह बनाकर अपने आर्थिक व भौतिक लाभ के लिए यमुना नदी से बालू खनन करते हैं। प्रवक्ता ने कहा इन लोगों ने यमुना नदी के तटबंध को नुकसान पहुंचाया और इनके द्वारा की जा रही है अपराधी गतिविधियों से लोक संपत्ति प्रभावित हो रही है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाषा सं शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments