फिरोजपुर (पंजाब), छह फरवरी (भाषा) उच्चतम न्यायालय की पूर्व न्यायाधीश इंदु मल्होत्रा की अध्यक्षता में गठित पांच सदस्यीय समिति पिछले महीने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पंजाब दौरे के दौरान सुरक्षा में हुई कथित चूक की जांच करने के लिए रविवार को यहां पहुंची। इस समिति का गठन उच्चतम न्यायालय ने किया है।
समिति के सदस्य फिरोजपुर-मोगा रोड पर पियारियाना गांव के समीप उस फ्लाईओवर पर गये जहां प्रधानमंत्री का काफिला पांच फरवरी को करीब 20 मिनट के लिए फंसा रहा था। वे घटनास्थल का निरीक्षण करने के लिए लगभग आधे घंटे तक वहां रहे।
दल ने उस दिन हुए घटनाक्रम का जायजा लेने के लिए रैली स्थल और फिरोजशाह गांव का दौरा किया।
प्रधानमंत्री का काफिला फिरोजपुर में कथित तौर पर किसानों द्वारा रास्ता रोके जाने के कारण एक फ्लाईओवर पर फंसा रहा था जिसके बाद वह एक रैली समेत किसी भी कार्यक्रम में शामिल हुए बगैर पंजाब से लौट आए थे।
भाषा गोला
देवेंद्र
देवेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
