scorecardresearch
Tuesday, 24 December, 2024
होमदेशनक्सलवाद पर मुख्यमंत्री फडणवीस के भाषण के भ्रामक वीडियो पर मामला दर्ज

नक्सलवाद पर मुख्यमंत्री फडणवीस के भाषण के भ्रामक वीडियो पर मामला दर्ज

Text Size:

मुंबई, 24 दिसंबर (भाषा) साइबर पुलिस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के नक्सलवाद पर हालिया भाषण का दुर्भावनापूर्ण रूप से संपादित वीडियो पोस्ट या साझा करने के आरोप में 12 अज्ञात सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

एक अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि 30 वर्षीय एक व्यक्ति ने महाराष्ट्र साइबर पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि भारतीय न्याय संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत ‘सार्वजनिक अशांति पैदा करने वाली गलत सूचना’, मानहानि और अन्य प्रासंगिक अपराधों के लिए मामला दर्ज किया गया।

फडणवीस ने राज्य विधानमंडल के हाल ही में संपन्न शीतकालीन सत्र के दौरान भाषण देते हुए कहा था कि नक्सली भारत के संविधान और लोकतंत्र में विश्वास नहीं करते हैं तथा एक समानांतर राज्य स्थापित करना चाहते हैं।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि संपादित वीडियो में नक्सलियों का जिक्र करने वाले शुरुआती हिस्से को काट दिया गया है, जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि वह स्वयं संविधान और लोकतंत्र में विश्वास नहीं करते।

इसे ‘एक्स’, फेसबुक, इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया मंचों पर प्रसारित किया गया।

अधिकारी ने बताया कि वीडियो का उद्देश्य सामाजिक अशांति भड़काना, विशिष्ट समूहों की भावनाओं को ठेस पहुंचाना तथा राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब करना था।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मूल वीडियो से छेड़छाड़ कर उसे प्रसारित करने वाले लोगों की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी गई है।

भाषा प्रशांत माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments