संभल (उत्तर प्रदेश), 11 दिसंबर (भाषा) संभल जिले में उच्चतम न्यायालय के वकील विष्णु शंकर जैन की शिकायत पर एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा, ”उच्चतम न्यायालय के वकील विष्णु शंकर जैन ने हमारी साइबर अपराध पुलिस को ई-मेल के जरिए सूचित किया है कि उन्हें निधि झा नामक ‘एक्स’ हैंडल से एक धमकी भरा संदेश मिला है। इस संदेश में एक समुदाय को उनका चेहरा पहचानने के लिए उकसाया गया है।”
उन्होंने बताया कि जैन की ओर से मिली शिकायत के आधआर पर मंगलवार को साइबर अपराध थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 352 और 351(2) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
विष्णु शंकर जैन और उनके पिता हरि शंकर जैन ने ज्ञानवापी मस्जिद-काशी विश्वनाथ मंदिर विवाद समेत पूजा स्थलों से जुड़े कई मामलों में हिंदू पक्ष का प्रतिनिधित्व किया है।
भाषा सं. सलीम जोहेब
जोहेब
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.