नागपुर, चार मई (भाषा) महाराष्ट्र के नागपुर शहर की पुलिस ने शिवसेना के एक स्थानीय पदाधिकारी के खिलाफ बंदूक का डर दिखाकर एक महिला होटल व्यवसायी के साथ कथित रूप से छेड़छाड़ और धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान मंगेश काशिकर के रूप में हुई है, जो शिवसेना का संपर्क प्रमुख है।
बजाज नगर थाने के अधिकारियों ने बताया कि महिला ने एक होटल के जीर्णोद्धार में 1.5 करोड़ रुपये का निवेश किया था, जिसके बारे में काशीकर ने झूठा दावा किया था कि यह उसका अपना होटल है।
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि शिवसेना नेता ने उसे परेशान किया, यौन संबंध बनाने की मांग की और होटल पर जबरन कब्जा कर लिया।
महिला का कहना है कि जब उसने विरोध किया, तो मंगेश ने बंदूक का डर दिखाकर उसे धमकाया।
अधिकारियों के मुताबिक, काशीकर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की प्रासंगिक धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस काशीकर की तलाश कर रही है।
भाषा राजकुमार पारुल
पारुल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.