केरल, तीन अगस्त (भाषा) इडुक्की स्थित एक पशु बचाव संगठन की कार्यकर्ता ने मन्नार पंचायत पर सैकड़ों आवारा कुत्तों को मारने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है जिसके बाद पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
आवारा कुत्तों को पकड़कर पंचायत के एक वाहन में ले जाते हुए दिखाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और कई टीवी चैनलों पर भी प्रसारित किया गया।
शिकायतकर्ता ने यह भी आरोप लगाया कि प्राधिकारियों ने मृत कुत्तों को उस स्थान से गुप्त रूप से हटाने का प्रयास किया जहां उन्हें दफनाया गया था।
महिला कार्यकर्ता ने रविवार को कहा, ‘‘हमें सूचना मिली थी कि पंचायत मृत कुत्तों को उस स्थल से चुपचाप हटाने का प्रयास कर रही थी जहां उन्हें दफनाया गया था। इसी आधार पर हमने शिकायत दर्ज कराई।’’
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। हालांकि अब तक आरोपों की पुष्टि करने वाला कोई ठोस साक्ष्य नहीं मिला है।
पुलिस ने बताया कि फिलहाल पंचायत के वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने कहा, ‘‘हमारे पास अभी तक आरोपों की पुष्टि करने के लिए कोई साक्ष्य नहीं है। जांच जारी है।’’
यह मामला भारतीय न्याय संहिता की धारा 325 (किसी पशु को मारने या अपंग करने की शरारत) और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत दर्ज किया गया है।
यह घटनाक्रम ऐसे समय में सामने आया है जब मन्नार में आवारा कुत्तों की समस्या लगातार गंभीर होती जा रही है और पंचायत पर स्थानीय निवासियों का दबाव बढ़ रहा है।
भाषा राखी नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.