scorecardresearch
Sunday, 31 August, 2025
होमदेशसिद्धरमैया का ‘अपमान’ करने वाला व्हाट्सऐप स्टेटस लगाने को लेकर पंचायत विकास अधिकारी पर मामला दर्ज

सिद्धरमैया का ‘अपमान’ करने वाला व्हाट्सऐप स्टेटस लगाने को लेकर पंचायत विकास अधिकारी पर मामला दर्ज

Text Size:

कलबुर्गी (कर्नाटक), 30 अगस्त (भाषा) कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया का अपमान करने वाला व्हाट्सऐप स्टेटस लगाने के आरोप में एक पंचायत विकास अधिकारी (पीडीओ) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

सुनानूर ग्राम पंचायत के पीडीओ प्रवीण कुमार ने मुख्यमंत्री की एक तस्वीर को कथित तौर पर संपादित करके उसमें मुस्लिम टोपी लगा दी और उसे अपने व्हाट्सऐप स्टेटस पर साझा किया।

उन्होंने बताया कि मामला उस वक्त सामने आया जब स्थानीय लोगों ने उसके मोबाइल पर व्हाट्सऐप स्टेटस देखा और एक स्थानीय नेता को इसकी जानकारी दी, जिन्होंने इस संबंध में निम्बरगा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘प्राप्त शिकायत के आधार पर हमने आरोपी पीडीओ के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की उपयुक्त धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।’’

भाषा शोभना सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments