scorecardresearch
Sunday, 16 June, 2024
होमदेशबैंक में नकली नोट मिलने पर बैंक प्रबंधक के खिलाफ मामला दर्ज

बैंक में नकली नोट मिलने पर बैंक प्रबंधक के खिलाफ मामला दर्ज

Text Size:

मुजफ्फरनगर, 21 फरवरी (भाषा) पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की यहां स्थित न्यू मंडी शाखा के ‘करेंसी चेस्ट’ में 50 रुपये के कई नकली नोट पाए जाने के बाद बैंक प्रबंधक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

करेंसी चेस्ट वह जगह होती है जहां बैंको और एटीएम के लिये अतिरिक्त धनराशि रखी जाती है।

न्यू मंडी पुलिस थाना के एसएचओ बृजेंद्र रावत ने सोमवार को कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक के कानपुर स्थित क्षेत्रीय कार्यालय के एक अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने पीएनबी की न्यू मंडी शाखा के प्रबंधक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता के मुताबिक, जनवरी, 2023 में इस बैंक शाखा के करेंसी चेस्ट में 50 रुपये के 27 नकली नोट पाए गए थे।

भाषा सं. राजेंद्र प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments