scorecardresearch
सोमवार, 5 मई, 2025
होमदेशसोलापुर में स्टैंड-अप कॉमेडियन पर हमला करने के आरोप में 12 लोगों पर मामला दर्ज

सोलापुर में स्टैंड-अप कॉमेडियन पर हमला करने के आरोप में 12 लोगों पर मामला दर्ज

Text Size:

सोलापुर, पांच फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र के सोलापुर में एक कार्यक्रम के बाद स्टैंड-अप कॉमेडियन प्रणित मोरे पर कथित रूप से हमला करने के आरोप में पुलिस ने 10-12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, हमलावर मोरे द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे के पोते एवं अभिनेता वीर पहाड़िया को कथित तौर पर लक्षित कर बनाए गए चुटकुलों से नाराज थे।

मोरे की ओर से उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर उन पर हुए कथित हमले के बारे में एक बयान दिया गया।

उनके ‘इंस्टाग्राम’ अकाउंट पर एक बयान में लिखा गया, ‘…उन्होंने उन पर बेरहमी से हमला किया, उन्हें बार-बार मुक्के और लात मारी, जिससे वह घायल हो गए।’

अधिकारी ने बताया कि सोलापुर पुलिस ने मोरे को बयान दर्ज करने के लिए बुलाया था, लेकिन वह नहीं आए।

पुलिस ने बाद में उस रेस्तरां के मालिक की शिकायत पर मामला दर्ज किया, जहां मोरे ने प्रदर्शन किया था।

भाषा

शुभम प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments