scorecardresearch
Tuesday, 5 November, 2024
होमदेशदिल्ली मेट्रो में शराब लेकर जाने की इजाजत मिली, लेकिन पी कर बदमाशी की तो नपेंगे

दिल्ली मेट्रो में शराब लेकर जाने की इजाजत मिली, लेकिन पी कर बदमाशी की तो नपेंगे

यह फैसला सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स और डीएमआरसी ने पहले आदेश की समीक्षा के बाद लिया है. एयरपोर्ट की एक्सप्रेस लाइन में यह इजाजत पहले से ही थी.

Text Size:

नई दिल्ली : दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले लोगों को एक बड़ी छूट मिली है. अब वे ट्रेन में यात्रा के दौरान सील बंद दो बोतल शराब लेकर जा सकते हैं, इसकी छूट मेट्रो की एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन में पहले से ही उपलब्ध है.

दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन (डीएमआरसी) की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, मेट्रो में एक व्यक्ति को दो सील बंद बोतल शराब ले जाने की इजाजत होगी. यह फैसला सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (यह फोर्स मेट्रो की सुविधाओं की निगरानी करती है) और डीएमआरसी ने पहले के आदेश की समीक्षा के बाद मिलकर लिया है. पहले के आदेश के मुताबिक, एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन को छोड़कर मेट्रो में शराब ले जाने की इजाजत नहीं थी.

हालांकि, मेट्रो परिसर के अंदर शराब पीने पर कड़ा प्रतिबंध है.

डीएमआरसी की विज्ञप्ति में कहा गया है, “मेट्रो यात्रियों से अपील की गई है कि यात्रा के दौरान वह उचित शिष्टाचार बनाकर रखें. अगर कोई भी यात्री शराब के नशे में अभद्र व्यवहार करता पाया गया तो उसके खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.’


यह भी पढ़ें : NCPCR के पास एक नया मकसद और मिशन है. AAP, मदरसे, BYJU- कुछ भी सीमा से बाहर नहीं है


 

share & View comments