scorecardresearch
Saturday, 16 August, 2025
होमदेशमालवाहक विमान के इंजन में आग लगी; विमान सुरक्षित उतरा, कोई हताहत नहीं: आधिकारिक सूत्र

मालवाहक विमान के इंजन में आग लगी; विमान सुरक्षित उतरा, कोई हताहत नहीं: आधिकारिक सूत्र

Text Size:

चेन्नई, 12 अगस्त (भाषा) चेन्नई में मंगलवार को आ रही एक अंतरराष्ट्रीय मालवाहक उड़ान के एक इंजन में आग लग गई। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

विमान के यहां उतरने के बाद ही आग पर काबू पा लिया गया और इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

यह उड़ान मलेशियाई शहर कुआलालम्पुर से आ रही थी।

विमान के उतरने के दौरान मालवाहक उड़ान के चौथे इंजन में आग लग गई, जिसके बाद पायलट ने संबंधित अधिकारियों को सूचित किया।

उन्होंने बताया कि विमान को आपात स्थिति में नहीं उतारा गया था और पायलट ने विमान को सुरक्षित उतार लिया।

सूत्रों ने बताया कि चेन्नई के हवाई अड्डे पर विमान के उतरने के तुरंत बाद वहां पहले से मौजूद दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया।

आग लगने के कारणों की जांच जारी है।

भाषा सुरभि सिम्मी

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments