scorecardresearch
रविवार, 18 मई, 2025
होमदेशगोवा पुल पर गड्ढे भर रहे मजदूरों को कार ने मारी टक्कर, एक की मौत

गोवा पुल पर गड्ढे भर रहे मजदूरों को कार ने मारी टक्कर, एक की मौत

Text Size:

पणजी, 22 अगस्त (भाषा) गोवा के ओल्ड मंडोवी पुल पर सड़क के गड्ढे भरने के काम में जुटे मजदूरों को तेज गति से आ रही एक कार ने टक्कर मार दी जिससे 25 वर्षीय एक मजदूर की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

यह घटना बुधवार मध्य रात्रि के बाद घटी।

पणजी के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद गंभीर रूप से घायल तीन श्रमिकों को गोवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जीएमसीएच) ले जाया गया जिनमें से एक अमित यादव की इलाज के दौरान मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से अधिकारियों ने बताया कि तीनों मजदूर कार और ‘जेट पैचर’ मशीन के बीच कुचल गए। ‘जेट पैचर’ मशीन का इस्तेमाल गड्ढों को भरने के लिए किया जाता है।

अधिकारी ने बताया कि कार चालक को जीएमसीएच में मामूली चोटों के इलाज के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।

भाषा योगेश संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments