हरदोई, सात मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के हरदोई के कछौना क्षेत्र में मटुआ गांव के पास लखनऊ-शाहजहांपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार को तेज रफ्तार बोलेरो के पलट जाने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि आठ अन्य लोग घायल हो गए, जिनमें से चार की हालत गंभीर है।
पुलिस के मुताबिक बताया जा रहा है कि वाहन का टायर फट गया था, जिससे वह करीब 200 मीटर दूर जाकर पलट गई।
उन्होंने बताया कि पीड़ित बघौली क्षेत्र में एक विवाह समारोह में शामिल होने के बाद जमसारा गांव में अपने घर लौट रहे थे।
स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘एक व्यक्ति वाहन से खाई में गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि छह साल का बच्चा पलटी हुई बोलेरो के नीचे दब गया।’
पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान श्याम प्रकाश (35) पुत्र बद्री प्रसाद और योगेश (6) पुत्र कंचनलाल के रूप में हुई है, उन्होंने कहा कि दोनों कासिमपुर थाना क्षेत्र के जमसारा के रहने वाले थे।
पुलिस टीमों ने पलटे वाहन को हटाने के लिए जेसीबी का इस्तेमाल किया और कुछ देर के लिए यातायात को मार्ग परिवर्तित किया।
भाषा सं जफर
रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.