scorecardresearch
गुरूवार, 24 अप्रैल, 2025
होमदेशकार ने ऑटो को मारी टक्कर, छह की मौत

कार ने ऑटो को मारी टक्कर, छह की मौत

Text Size:

आगरा (उप्र), चार जुलाई (भाषा) आगरा के खेरागढ़ क्षेत्र में सोमवार देर रात एक तेज रफ्तार कार ने एक ऑटो में टक्कर मार दी जिससे छ: लोगों की मौत हो गई है।

पुलिस ने बताया कि खेरागढ़ -सैयां मार्ग पर जियो पेट्रोल पंप के पास सोमवार रात करीब 11 बजे यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि ऑटो से नौ लोग सैयां से खेरागढ़ जा रहे थे, इसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार एक्सयूवी कार ने उसमें सीधे टक्कर मार दी।

पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) सोनम के अनुसार इस हादसे में दो की मौके पर मौत हो गई, जबकि चार ने रात इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान ब्रजमोहन (62), मनोज शर्मा (35), जय प्रकाश (45) और उसका बेटा वरुण (12), चालक भोला और ब्रजेश देवी (42) के रूप हुई है ।ये सभी आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं।

थाना पुलिस के अनुसार कार सैयां के अएला निवासी बंटी चला रहा था। पुलिस के अनुसार वह फरार है जबकि उसके दोस्तों पिंकू और बनिया को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

मंगलवार को खेरागढ़ थाना प्रभारी राजीव सोलंकी ने बताया कि घायलों की हालत में सुधार है जबकि पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।

सोलंकी के अनुसार बंटी संभवत: शराब के नशे में था और जब वह अपने दोस्तों को छोड़कर घर लौट रहा था, तब यह हादसा हुआ।

भाषा सं

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments