भावनगर, एक मई (भाषा) अखिल भारतीय आतंकवाद निरोधक मोर्चा (एआईएटीएफ) के अध्यक्ष एम एस बिट्टा ने बृहस्पतिवार को कहा कि अब समय आ गया है कि भारत बार-बार पीठ में छुरा घोंपने के लिए पाकिस्तान को करारा जवाब दे तथा सरकार को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) पर कब्जा कर लेना चाहिए।
बिट्टा गुजरात के भावनगर शहर में यतीश परमार और उनके बेटे स्मित परमार के परिवार के सदस्यों से मिलने आए थे। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादियों के हमले में यतीश परमार और उनके बेटे की मौत हो गयी थी।
शहर के कालियाबिड़ क्षेत्र में परमार के रिश्तेदारों से मिलने के बाद बिट्टा ने कहा कि पहलगाम हमले में अपनी जान गंवाने वालों को सबसे अच्छी श्रद्धांजलि भारत सरकार द्वारा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) पर कब्जा करके दी जा सकती है।
बिट्टा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘चाहे वह मुंबई आतंकी हमला हो, संसद पर हमला हो या अतीत में हुए सिलसिलेवार बम धमाके हों। पाकिस्तान ने कई बार हमारी पीठ में छुरा घोंपा है। अब समय आ गया है कि इसे मुंहतोड़ जवाब दिया जाए। पीओके पर कब्जा करना ही इन शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। मैं सरकार से आग्रह करता हूं कि पीओके को वापस ले।’’
उन्होंने पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को कैंसर बताया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से देश से इसे मिटाने का आग्रह किया।
बिट्टा ने इस बात पर बल दिया कि इस मुद्दे का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए और विपक्ष को प्रधानमंत्री के साथ एकजुटता से खड़ा होना चाहिए।
उन्होंने देश को प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह जैसे नेता देने के लिए गुजरात को धन्यवाद दिया।
एआईएटीएफ के अध्यक्ष ने कहा, ‘‘ मोदी और शाह दोनों ने अनुच्छेद-370 को हटाकर कश्मीर में शांति स्थापित की। हालांकि कुछ जगहों पर गोलियां भी चलीं, लेकिन कुल मिलाकर स्थिति सामान्य रही।’’
भाषा रवि कांत रवि कांत माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.