scorecardresearch
शुक्रवार, 9 मई, 2025
होमदेशअसम पंचायत चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए प्रचार समाप्त

असम पंचायत चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए प्रचार समाप्त

Text Size:

गुवाहाटी, पांच मई (भाषा) असम में पंचायत चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए चुनाव-प्रचार सोमवार को समाप्त हो गया। सत्तारूढ़ और विपक्षी दलों ने सर्वांगीण विकास का वादा कर ग्रामीण मतदाताओं को लुभाने का प्रयास किया।

मध्य और निचले असम के 13 जिलों के 12,130 मतदान केंद्रों पर सात मई को मतदान होगा।

राज्य के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और उसके सहयोगी दलों के लिए चुनाव-प्रचार अभियान का नेतृत्व किया और इस दौरान लगातार कई रैलियों को संबोधित किया।

शर्मा ने चार साल पहले राज्य की सत्ता संभालने के बाद से उनकी सरकार द्वारा शुरू की गई विभिन्न योजनाओं का जिक्र किया, जो महिलाओं, युवाओं और हाशिए पर पड़े वर्गों पर केंद्रित है।

उन्होंने कहा कि निःशुल्क शिक्षा की योजना तथा बाल विवाह एवं नशाखोरी जैसी सामाजिक बुराइयों के खिलाफ राज्य सरकार के सख्त रुख से सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं।

शर्मा ने चुनाव प्रचार के दौरान पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की आलोचना की और आरोप लगाया कि पुरानी पार्टी मतदाताओं को सशक्त किए बिना उन्हें लुंगी, धोती, सूत, कंबल और मच्छरदानी देकर खुश करने की कोशिश कर रही है।

केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल और भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष दिलीप सैकिया सहित अन्य नेताओं ने भी सत्तारूढ़ गठबंधन के लिए प्रचार किया।

कांग्रेस ने पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा नीत सरकार बेरोजगारी और महंगाई जैसे मूल मुद्दों का समाधान करने में विफल रही है।

असम पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में धुबरी, दक्षिण सलमारा-मनकाचर गोवालपारा, बंगाईगांव, बारपेटा, बजाली, नलबाड़ी, कामरूप, कामरूप (मेट्रो), होजाई, नगांव, मोरीगांव और दरांग जिलों में मतदान होगा।

अधिकारियों ने बताया कि सुबह 7.30 बजे से मतदान शुरू होगा और शाम 4.30 बजे समाप्त होगा। यदि पुनर्मतदान हुआ तो वह नौ मई को होगा। दोनों चरणों के लिए मतों की गिनती 11 मई को की जाएगी।

दूसरे चरण के लिए कुल मतदाताओं की संख्या 91,31,127 है, जिसमें 46,30,924 पुरुष, 44,99,952 महिलाएं और 251 अन्य मतदाता शामिल हैं।

दूसरे चरण के चुनाव में कुल मिलाकर 29,608 उम्मीदवार हैं।

भाषा प्रीति माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments