scorecardresearch
Monday, 7 October, 2024
होमदेशउपयोग अवधि खत्म हो चुके टीके लगाने को लेकर कैग ने झारखंड के स्वास्थ्य विभाग की खिंचाई की

उपयोग अवधि खत्म हो चुके टीके लगाने को लेकर कैग ने झारखंड के स्वास्थ्य विभाग की खिंचाई की

Text Size:

रांची, 16 मार्च (भाषा) नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) ने बुधवार को अपनी एक नवीनतम रिपोर्ट में कुछ जिला अस्पतालों में बच्चों को उपयोग अवधि खत्म हो चुके एवं घटिया टीके लगाने को लेकर झारखंड के स्वास्थ्य विभाग की खिंचाई की।

कैग ने झारखंड चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अवसंरचना विकास एवं खरीद निगम लिमिटेड (जेएमएचआईडीपीसीएल) की गुणवत्ता परीक्षण औपचारिकताएं पूरी करने में अत्यधिक देरी को लेकर भी खिंचाई की है जिसके चलते 82.40 लाख रुपये की दवाइयों की उपयोग अवधि समाप्त हो गई। जेएमएचआईडीपीसीएल स्वास्थ्य विभाग की एक इकाई है।

झारखंड में 2014-19 की अवधि के लिए जिला अस्पतालों के कामकाज का 2019-20 में ऑडिट किया गया जिसका उद्देश्य राजय में जिला अस्पतालों में चिकित्सा सेवाओं एवं मरीज देखभाल का आकलन करना था।

कैग ने विधानसभा में पेश की गई आडिट रिपोर्ट में कहा, ‘‘रामगढ़ जिला अस्पताल में नवंबर, 2018 और जनवरी, 2019 के बीच बच्चों को हेपेटाइटिस-बी टीके की 410 खुराक लगायी गयीं लेकिन इसकी उपयोग अवधि अक्टूबर, 2018 तक ही थी।’’

भाषा राजकुमार अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments