नयी दिल्ली, 22 मार्च (भाषा) केंद्रीय मंत्रिमंडल ने समझा जाता है कि आजादी के अमृत महोत्सव पहल के तहत कारागार में बंद कुछ निश्चित श्रेणियों के कैदियों को रिहा करने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी । सूत्रों ने यह जानकारी दी ।
सूत्रों ने बताया कि चिन्हित कैदियों को इस बार के स्वाधीनता दिवस और अगले वर्ष के गणतंत्र दिवस एवं स्वाधीनता दिवस पर रिहा किया जायेगा ।
उन्होंने कहा कि इसके तहत केवल कुछ निश्चित श्रेणियों के कैदियों को रिहा किया जायेगा और इस बारे में राज्य सरकारों को विस्तृत दिशानिर्देश जारी किये जायेंगे ।
सूत्रों ने बताया कि इस कार्यक्रम के दायरे में जघन्य अपराध के दोषियों और मौत की सजा का सामना करने वाले कैदी नहीं आयेंगे ।
भाषा दीपक दीपक माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.