scorecardresearch
Tuesday, 16 December, 2025
होमदेशमंत्रिमंडल ने एनआईआरडीपीआर और ब्रिटेन की यूनिवर्सिटी आफ रीडिंग के बीच एमओयू को मंजूरी दी

मंत्रिमंडल ने एनआईआरडीपीआर और ब्रिटेन की यूनिवर्सिटी आफ रीडिंग के बीच एमओयू को मंजूरी दी

Text Size:

नयी दिल्ली, 27 जुलाई (भाषा) केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज संस्थान (एनआईआरडीपीआर) और ब्रिटेन की यूनिवर्सिटी ऑफ रीडिंग (यूओआर) के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर को बुधवार को मंजूरी प्रदान की दी ।

सरकारी बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में दोनों के बीच हस्ताक्षर किये गए एक समझौता ज्ञापन के बारे में जानकारी दी गई ।

इसमें कहा गया है कि यह समझौता ज्ञापन विकासशील देशों में कृषि और ग्रामीण विकास के क्षेत्र में सहयोग करने को लेकर था। इस पर मार्च, 2022 में हस्ताक्षर किए गए थे।

बयान के अनुसार, यह समझौता ज्ञापन राष्ट्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज संस्थान संकाय को ज्ञान प्राप्त करने और उसके दायरे को व्यापक बनाने में मदद करेगा तथा उनके लिये कृषि, पोषण और ग्रामीण विकास के क्षेत्र में एक अंतरराष्ट्रीय पेशेवर नेटवर्क विकसित करेगा।

दोनों संस्थान एक साथ कृषि अर्थशास्त्र, ग्रामीण विकास, आजीविका और पोषण अध्ययन के मामले में काफी मात्रा में अनुसंधान विशेषज्ञता ला सकते हैं, जो अनुसंधान और क्षमता निर्माण के उभरते अंतर-अनुशासनात्मक क्षेत्र के लिए जरूरी है।

भाषा दीपक

दीपक नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments