scorecardresearch
Saturday, 30 August, 2025
होमदेशमंत्रिमंडल ने कोलंबो में बिम्सटेक प्रौद्योगिकी हस्तांतरण केंद्र की स्थापना के लिए एमओए को मंजूरी दी

मंत्रिमंडल ने कोलंबो में बिम्सटेक प्रौद्योगिकी हस्तांतरण केंद्र की स्थापना के लिए एमओए को मंजूरी दी

Text Size:

नयी दिल्ली, 14 जून (भाषा) केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कोलंबो में बिम्सटेक प्रौद्योगिकी हस्तांतरण केंद्र की स्थापना के लिए भारत द्वारा एक ‘मेमोरेंडम ऑफ एसोसिएशन’ (एमओए) को मंजूरी दी है। एक आधिकारिक बयान में मंगलवार को यह जानकारी दी गई।

श्रीलंका के कोलंबो में 30 मार्च, 2022 को आयोजित पांचवें बिम्सटेक शिखर सम्मेलन के दौरान ‘बंगाल की खाड़ी बहु-क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग पहल’ (बिम्सटेक) के सदस्य देशों द्वारा इस बारे में हस्ताक्षर किए गए थे।

बिम्सटेक प्रौद्योगिकी हस्तांतरण सुविधा (टीटीएफ) का मुख्य उद्देश्य प्रौद्योगिकियों के हस्तांतरण, अनुभवों को साझा करने और क्षमता निर्माण को बढ़ावा देकर बिम्सटेक सदस्य देशों के बीच समन्वय एवं सहयोग को मजबूत करना है।

बयान के मुताबिक, यह केंद्र बिम्सटेक के सदस्य देशों के बीच प्रौद्योगिकियों के हस्तांतरण की सुविधा प्रदान करेगा, जिनमें जैव प्रौद्योगिकी, नैनो प्रौद्योगिकी, सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी, अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी से संबंधित अनुप्रयोग, कृषि प्रौद्योगिकी, खाद्य प्रसंस्करण प्रौद्योगिकी, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा से संबंधित प्रौद्योगिकी में स्वचालन समेत अन्य प्राथमिकता वाले क्षेत्र शामिल हैं।

इस टीटीएफ का एक शासी बोर्ड होगा और इसकी गतिविधियों का समग्र नियंत्रण शासी बोर्ड के तहत होगा। बोर्ड में प्रत्येक सदस्य देश की ओर से एक नामित व्यक्ति शामिल होगा।

भाषा शफीक देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments