नयी दिल्ली, सात अगस्त (भाषा) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली की आजादपुर सब्जी मंडी के अपने हालिया दौरे का एक वीडियो साझा करते हुए सोमवार को महंगाई को लेकर सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि वह गरीबों की नहीं सुन रही है।
उन्होंने यह भी कहा कि समय बदलेगा और गरीबों के आंसू पोंछे जाएंगे।
राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘मंडी में मंदी क्यों? – ये जानने आज़ादपुर मंडी में मज़दूरों, व्यापारियों और किसानों से मुलाकात की! जटाशंकर एक मज़दूर हैं, जो इस काम के कारण एक साल से ज़्यादा समय से घर नहीं जा पाए हैं, अपने परिवार से नहीं मिल पाए हैं। जाएं भी तो कैसे, काम छूटा तो पैसे कट जाएंगे और इस महंगाई में गुज़ारा और मुश्किल हो जाएगा। ’’
उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘एक दुकानदार ने ये भी बताया कि नुकसान के कारण हफ्ते में दो से तीन रातें भूखे ही सोना पड़ता है। देश के ग़रीबों की समस्याओं का समाधान करना तो दूर, सरकार उन्हें सुन तक नहीं रही है! ’’
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘समय बदलेगा, भारत जुड़ेगा, ग़रीबों के आंसू पोछे जाएंगे।’’
भाषा हक
हक नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.