जम्मू, 19 जनवरी (भाषा) आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति से संबद्ध एक कारोबारी संगठन ने कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार की रोकथाम में जम्मू कश्मीर प्रशासन की मदद करने के लिए यहां सप्ताहांत में कारोबार बंद रखने का बुधवार को फैसला किया।
केंद्र शासित प्रदेश के प्रशासन ने कोविड के मामले तेजी से बढ़ने के बीच सप्ताहांत के दौरान गैर-आवश्यक आवाजाही पर 15 जनवरी को पूर्ण पाबंदी लगा दी थी।
इस महीने एक दिन में मंगलवार को कोविड के सर्वाधिक नये मामले सामने आए और यह संख्या 4,651 थी। इन्हें मिला कर केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,66,851 हो गई। वहीं, महामारी से और तीन लोगों की मौत हो जाने से कुल मृतक संख्या बढ़ कर 4,575 पहुंच गई।
टेडर्स फेडरेशन, वेयर हाउस नेहरु मार्केट के अध्यक्ष दीपक गुप्ता ने यहां संवाददताओं से कहा, ‘‘हम आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति से जुड़े हुए हैं और इसलिए प्रशासन द्वारा घोषित लॉकडाउन के दायरे में नहीं आते हैं। हालांकि कोविड-19 के मामलों के बढ़ने के मद्देनजर, हमारी सलाहकार समिति ने बैठक की और महामारी के प्रसार की रोकथाम में प्रशासन की कोशिशों में मदद करने के लिए सप्ताहांत में स्वैच्छिक रूप कारोबार बंद रखने का फैसला किया गया है। ’’
भाषा सुभाष मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.