scorecardresearch
Saturday, 4 January, 2025
होमदेशदिल्ली के वजीराबाद में लूट का विरोध करने पर बस हेल्पर की हत्या

दिल्ली के वजीराबाद में लूट का विरोध करने पर बस हेल्पर की हत्या

Text Size:

नयी दिल्ली, 20 जनवरी (भाषा) उत्तरी दिल्ली के वजीराबाद में लूट की कोशिश का विरोध करने के लिये मिनी बस के एक हेल्पर की उसके पूर्व सहकर्मी व एक अन्य व्यक्ति ने कथित रूप से हत्या कर दी। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि दीपक बुधवार को वजीराबाद इलाके में उस बस में मृत पाया गया, जिसमें वह काम करता था।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान फैज-उल-रहमान (20) और मोहम्मद फराज (18) के रूप में हुई है और बृहस्पतिवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस के अनुसार लूट की कोशिश के दौरान दीपक पर पेपर कटर से हमला किया गया और उसके गले पर चोट आई, जिसके चलते उसकी मौत हो गई। लूट के दौरान उसके पास से 250 रुपये मिले।

पुलिस ने कहा कि दोनों आरोपी नशे के आदी हैं। उन्होंने कथित तौर पर मादक पदार्थ खरीदने के लिए दीपक को लूटने का प्रयास किया था। रहमान कंडक्टर के तौर पर दीपक के साथ काम करता था और एक महीने पहले उसने काम छोड़ दिया था जबकि फराज ठेके पर बढ़ई का काम करता है।

भाषा जोहेब उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments