scorecardresearch
Monday, 4 November, 2024
होमदेशउत्तराखंड में 200 मीटर गहरी खाई में गिरी बस, 36 लोगों की मौत

उत्तराखंड में 200 मीटर गहरी खाई में गिरी बस, 36 लोगों की मौत

43 सीटों वाली बस अल्मोड़ा के मरचूला में रामनगर से मात्र 35 किलोमीटर पहले 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई.

Text Size:

देहरादून: सोमवार को अल्मोड़ा जिले में एक निजी बस गहरी खाई में गिर गई, जिससे उसमें सवार लगभग 40 लोगों में से कम से कम 36 लोगों की मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए.

अल्मोड़ा के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल ने पीटीआई को बताया कि 22 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति ने रामनगर के अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया. गढ़वाल मोटर ओनर एसोसिएशन द्वारा संचालित यह बस गढ़वाल क्षेत्र के पौड़ी से लगभग 250 किलोमीटर दूर कुमाऊं के रामनगर जा रही थी, जब सुबह करीब 8 बजे यह दुर्घटना हुई. यह रात भर की यात्रा है.

43 सीटों वाली यह बस अपने गंतव्य रामनगर से मात्र 35 किलोमीटर पहले अल्मोड़ा के मरचूला क्षेत्र में 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई.

इलाके से प्राप्त दृश्य दुर्घटना की भयावहता को दर्शाते हैं, वाहन जंगल से घिरे, चट्टानी ढलान से लुढ़कते हुए एक नाले के पास रुक गया और पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. बचावकर्मियों को यात्रियों को बाहर निकालने के लिए काम करते देखा जा सकता है.

घायलों को रामनगर के नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. जिला मजिस्ट्रेट आलोक कुमार पाण्डेय ने बताया कि पुलिस और राष्ट्रीय व राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल के कर्मी खोज और बचाव अभियान शुरू करने के लिए मौके पर पहुंचे.

उन्होंने बताया कि बस के खाई में गिरने के समय उसमें करीब 40 यात्री सवार थे.

मृतकों और घायलों का विवरण तत्काल पता नहीं चल पाया है.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुर्घटना में लोगों की मौत पर दुख जताया.

उन्होंने एक्स पर कहा, “अल्मोड़ा जिले के मरचूला में हुई दुर्भाग्यपूर्ण बस दुर्घटना में यात्रियों के हताहत होने की बहुत दुखद खबर मिली. जिला प्रशासन को राहत और बचाव कार्य तेजी से चलाने के निर्देश दिए गए हैं.”

उन्होंने कहा, “स्थानीय प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें घायलों को निकालने और उन्हें इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाने के लिए तेजी से काम कर रही हैं. जरूरत पड़ने पर गंभीर रूप से घायल यात्रियों को एयरलिफ्ट करने के भी निर्देश दिए गए हैं.”


यह भी पढ़ेंः महाराष्ट्र में 255 सीटों के लिए MVA गठबंधन की ‘85-85-85’ के फॉर्मूले पर सहमति, बातचीत अंतिम चरण में


 

share & View comments