scorecardresearch
Tuesday, 5 November, 2024
होमराजनीतिमहाराष्ट्र में 255 सीटों के लिए MVA गठबंधन की ‘85-85-85’ के फॉर्मूले पर सहमति, बातचीत अंतिम चरण में

महाराष्ट्र में 255 सीटों के लिए MVA गठबंधन की ‘85-85-85’ के फॉर्मूले पर सहमति, बातचीत अंतिम चरण में

शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने कहा कि बुधवार को घोषित उम्मीदवारों की पहली सूची में ‘कुछ सुधार’ किए जाएंगे. सीएम एकनाथ शिंदे के खिलाफ, इसने उनके गुरु आनंद दिघे के भतीजे को मैदान में उतारा है.

Text Size:

मुंबई: महाराष्ट्र में चुनाव से चार सप्ताह से भी कम समय पहले, महा विकास अघाड़ी (एमवीए) ने बुधवार को कहा कि उसने सीट बंटवारे के फॉर्मूले पर सहमति जताई है, जिसके तहत गठबंधन के तीन मुख्य घटक दलों में से प्रत्येक को राज्य की 288 विधानसभा सीटों में से कम से कम 85 सीटों पर चुनाव लड़ने की अनुमति होगी.

इससे पहले दिन में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने 65 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की, जिसमें पार्टी नेता संजय राउत ने संवाददाताओं को बताया कि एमवीए के भीतर सीट बंटवारे की बातचीत “सुचारू रूप से चल रही है”.

राज्यसभा सांसद और पार्टी प्रमुख और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के करीबी राउत ने कहा, “इस समय हम जो कह सकते हैं वह यह है कि फॉर्मूला 85-85-85 है, जहां हम एक साथ हैं, बाकी सीटों पर, हम वाम, पीडब्ल्यूपी (भारतीय किसान और श्रमिक पार्टी), एसपी (समाजवादी पार्टी) आदि जैसे छोटे सहयोगियों के साथ अपनी बातचीत शुरू करेंगे.”

शिवसेना (यूबीटी) द्वारा घोषित उम्मीदवारों की पहली सूची पर, राउत ने कहा कि इसमें “कुछ सुधार हैं”. “हम देखेंगे कि हम किस तरह के सुधार कर सकते हैं. मुझे नहीं पता कि इस प्रशासनिक गलती का कारण क्या था. हम इसकी जांच करेंगे.”

उन्होंने कहा कि जिन सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की गई है, उनमें से कुछ पीडब्ल्यूपी या राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) की झोली में जा सकती हैं, उन्होंने कहा कि इन सीटों पर चर्चा जारी रहेगी.

अपनी पहली सूची में पार्टी ने 2022 के विभाजन के दौरान और उसके बाद भी पार्टी के साथ बने रहने वाले कई लोगों को पुरस्कृत किया, साथ ही प्रमुख सीटों से कुछ अप्रत्याशित उम्मीदवारों को भी मैदान में उतारा.

उदाहरण के लिए केदार दिघे को ठाणे की कोपरी-पचपाखड़ी सीट से महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे के खिलाफ खड़ा किया गया है. केदार शिंदे के गुरु और ठाणे में कभी शिवसेना के कद्दावर नेता रहे आनंद दिघे के भतीजे हैं.

एक और उदाहरण शिवसेना (यूबीटी) विधायक और पूर्व राज्य मंत्री आदित्य ठाकरे के चचेरे भाई वरुण सरदेसाई का है. शिवसेना (यूबीटी) की युवा शाखा युवा सेना के सक्रिय कार्यकर्ता सरदेसाई बांद्रा ईस्ट निर्वाचन क्षेत्र से अपना पहला चुनाव लड़ेंगे, जिसने 2019 में कांग्रेस के जीशान सिद्दीकी को विधानसभा के लिए चुना था.

इस बीच, आदित्य अपने चाचा राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के संदीप देशपांडे के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे, ताकि वे अपनी सीट-वर्ली को बरकरार रख सकें.

इसी तरह, पूर्व सांसद राजन विचारे, जिन्होंने इस साल की शुरुआत में लोकसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन असफल रहे थे, उन्हें ठाणे सीट से मैदान में उतारा गया है.

(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: मोदी की 56 इंच सीने वाली डिप्लोमेसी भारत की नैतिक छवि के उलट है, ‘विश्वगुरु’ US-कनाडा नागरिकों को नहीं मार सकता


 

share & View comments