scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशबुली बाई ऐप मामला: मुंबई की अदालत ने मुख्य आरोपी नीरज को न्यायिक हिरासत में भेजा

बुली बाई ऐप मामला: मुंबई की अदालत ने मुख्य आरोपी नीरज को न्यायिक हिरासत में भेजा

Text Size:

मुंबई, 31 जनवरी (भाषा) बुली बाई ऐप मामले में मुंबई की एक स्थानीय अदालत ने सोमवार को मुख्य आरोपी नीरज बिश्नोई को दो हफ्ते की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। यह मामला कथित ‘नीलामी’ के लिए कुछ महिलाओं की तस्वीरें ऑनलाइन पोस्ट करने से जुड़ा है।

इस मोबाइल ऐप का विकासकर्ता कथित तौर पर बिश्नोई है। दिल्ली पुलिस ने इस महीने की शुरुआत में बिश्नोई को इसी तरह के एक अन्य मामले में गिरफ्तार किया था। लेकिन बाद में मुंबई पुलिस ने बुली बाई ऐप मामले में पूछताछ के लिए बिश्नोई को अपनी हिरासत में ले लिया था। मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत ने सोमवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

इस मामले में मुंबई पुलिस की साइबर सेल करीब छह लोगों से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने इसके पहले इस मामले में विशाल झा, मयंक रावत, श्वेता सिंह, नीरज सिंह और ओमकारेश्वर ठाकुर को गिरफ्तार किया था।

भाषा संतोष अनूप

अनूप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments