scorecardresearch
Wednesday, 25 December, 2024
होमदेशविधान परिषद में भी पारित हुआ बजट : सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

विधान परिषद में भी पारित हुआ बजट : सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

Text Size:

लखनऊ, 31 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश विधानसभा के बाद विधान परिषद में भी वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए प्रस्तुत बजट मंगलवार को ध्वनिमत से पारित घोषित कर दिया गया। उसके बाद सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई।

भोजनावकाश के बाद की कार्यवाही के दौरान सत्ता पक्ष तथा विपक्ष के विभिन्न सदस्यों ने बजट पर अपनी-अपनी बात रखी।

भाजपा के ए के शर्मा, महेंद्र सिंह, राम गोपाल, मोहसिन रजा, पवन सिंह चौहान, रामचंद्र प्रधान, बृजेश सिंह, अशोक कुमार अग्रवाल, जितेंद्र सिंह सिंगर और धर्मेंद्र भारद्वाज ने बजट पर चर्चा में भाग लेते हुए इसे सर्वहितकारी और लोक कल्याणकारी बजट करार दिया। उन्होंने कहा कि हर वर्ग की समस्याओं के समाधान को ध्यान में रखकर ही यह बजट बनाया गया है।

सपा के नरेश उत्तम पटेल और रणविजय सिंह, बसपा के भीमराव आंबेडकर ने कहा कि यह बजट किसान, गरीब, पिछडा़ वर्ग विरोधी बजट है।

पक्ष एवं विपक्ष के विभिन्न सदस्यों द्वारा बजट पर अपनी राय रखी जाने के बाद वित्तीय वर्ष 2022-23 का बजट ध्वनिमत से पारित कर दिया गया। उसके बाद सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह ने सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी।

भाषा सलीम अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments