scorecardresearch
Monday, 6 May, 2024
होमदेशBSP सुप्रीमो मायावती ने कहा- बाबा साहब सांस्कृतिक केंद्र का शिलान्यास BJP सरकार की नाटकबाजी

BSP सुप्रीमो मायावती ने कहा- बाबा साहब सांस्कृतिक केंद्र का शिलान्यास BJP सरकार की नाटकबाजी

मायावती ने कहा, 'बसपा डॉ. आम्बेडकर के नाम पर कोई केन्द्र आदि बनाने के खिलाफ नहीं है, परन्तु अब चुनावी स्वार्थ के लिए यह सब करना घोर छलावा है.'

Text Size:

लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लखनऊ में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर स्मारक सांस्कृतिक केंद्र का शिलान्यास किये जाने को मंगलवार को भाजपा सरकार की नाटकबाजी करार दिया.

उन्होंने आरोप लगाया कि छलावे, नाटकबाजी और दलितों-पिछड़ों का हक मारने के मामले में भाजपा, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी एक ही थैली के चट्टे-बट्टे हैं.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंगलवार को यहां लोकभवन में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्थापित किये जाने वाले भारत रत्न डॉ आंबेडकर स्मारक एवं सांस्कृतिक केंद्र शिलान्यास किया.

इसके कुछ ही देर बाद बसपा प्रमुख ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, ‘आम्बेडकर व उनके करोड़ों शोषित-पीड़ित अनुयायियों का सत्ता के लगभग पूरे समय उपेक्षा व उत्पीड़न करते रहने के बाद अब विधानसभा चुनाव नजदीक आने पर उप्र की भाजपा सरकार द्वारा बाबा साहेब के नाम पर ’सांस्कृतिक केन्द्र’ का शिलान्यास करना नाटकबाजी नहीं तो और क्या है.’

मायावती ने कहा, ‘बसपा डॉ. आम्बेडकर के नाम पर कोई केन्द्र आदि बनाने के खिलाफ नहीं है, परन्तु अब चुनावी स्वार्थ के लिए यह सब करना घोर छलावा है. उप्र सरकार अगर यह काम पहले कर लेती तो माननीय राष्ट्रपति जी आज इस केंद्र का शिलान्यास नहीं, बल्कि उद्घाटन कर रहे होतें तो यह बेहतर होता.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया, ‘वैसे इस प्रकार के छलावे व नाटकबाजी के मामले में चाहे भाजपा की सरकार हो या सपा अथवा कांग्रेस आदि की, कोई किसी से कम नहीं है. बल्कि, दलितों व पिछड़ों आदि का हक मारने व उनपर अन्याय-अत्याचार आदि करने के मामले में वे एक ही थैली के चट्टे-बट्टे हैं, जो सर्वविदित है तथा यह काफी दुःखद है.’ बसपा प्रमुख ने दावा किया, ‘इसी का परिणाम है कि दलित व पिछड़ों के लिए आरक्षित लाखों सरकारी पद अभी भी खाली पड़े हैं तथा इनके संतों, गुरुओं व महापुरुषों के नाम पर उप्र में बसपा सरकार द्वारा निर्मित विश्व स्तरीय भव्य स्थलों व पार्कों आदि की घोर उपेक्षा पिछले सपा शासनकाल से ही लगातार जारी है, जो अति-निन्दनीय है.’ इसबीच, उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने ट्वीट कर आंबेडकर स्मारक एवं सांस्कृतिक केंद्र के शिलान्यास के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और देश की प्रथम महिला सविता कोविंद का आभार जताया और कहा कि यह केंद्र बाबा साहब की स्‍मृतियों को संरक्षित करेगा.

वहीं, उत्तर प्रदेश सरकार के श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने पत्रकारों से कहा, ‘बाबा साहब के सम्मान में अगर आज लखनऊ की राजधानी में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के प्रयास से डॉक्टर आंबेडकर सांस्कृतिक केंद्र व स्मारक का उद्घाटन किया गया है, तो उन्हें (मायावती) खुशी व्यक्त करनी चाहिए.’

मौर्य ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वंचित उपेक्षित समाज के मसीहा भारत रत्न बाबा साहब आंबेडकर के सम्मान में पांच बड़े स्मारक बनाकर पंचतीर्थ के रूप में बाबा साहब को सम्मान दिया है.’

share & View comments