scorecardresearch
Saturday, 27 September, 2025
होमदेशभारत सीमा में अनजाने में घुस आए पाकिस्तानी नागरिक को बीएसएफ ने वापस भेजा

भारत सीमा में अनजाने में घुस आए पाकिस्तानी नागरिक को बीएसएफ ने वापस भेजा

Text Size:

जम्मू, 27 सितंबर (भाषा) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने हाल में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पकड़े गए एक पाकिस्तानी नागरिक को वापस भेज दिया। यह जानकारी अधिकारियों ने शनिवार को दी।

अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान निवासी मोहम्मद अकरम को 25 सितंबर को जम्मू शहर के बाहरी इलाके में आर एस पुरा सेक्टर से हिरासत में लिया गया था। अकरम अनजाने में भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर गया था।

उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी के समय घुसपैठिये के पास से कोई भी आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं हुई तथा बाद में उससे पूछताछ से पुष्टि हुई कि उसने गलती से सीमा पार कर ली थी।

अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ ने अपने पाकिस्तानी समकक्षों से संपर्क स्थापित किया और आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शुक्रवार देर रात आर एस पुरा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक फ्लैग मीटिंग में अकरम को चेनाब रेंजर्स को सौंप दिया।

भाषा तान्या तान्या माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments