scorecardresearch
Wednesday, 13 August, 2025
होमदेशबीएसएफ ने बंगाल में भारत-बांग्लादेश सीमा के पास से 44 लाख रुपये मूल्य का सोना जब्त किया

बीएसएफ ने बंगाल में भारत-बांग्लादेश सीमा के पास से 44 लाख रुपये मूल्य का सोना जब्त किया

Text Size:

कोलकाता, 30 जुलाई (भाषा) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में 44 लाख रुपये से अधिक मूल्य का सोना जब्त किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए बीएसएफ के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर की 11वीं बटालियन के जवानों ने मंगलवार को बैजनाथपुर इलाके में 439.23 ग्राम सोना जब्त किया।

बीएसएफ ने एक बयान में कहा, ‘‘जब्त किए गए सोने की अनुमानित कीमत 44.40 लाख रुपये है।’’

इसमें कहा गया कि सोना एक काले थैले में रखा गया था और भारत-बांग्लादेश सीमा से लगभग 50 मीटर दूर झाड़ियों में छिपाया गया था।

बरामद सोने को संबंधित विभाग को सौंप दिया गया है।

बीएसएफ अधिकारी ने सीमावर्ती क्षेत्रों के निवासियों से अपील की कि यदि उन्हें सोने की तस्करी से संबंधित कोई भी जानकारी मिले तो वे तुरंत इसे ‘सीमा साथी’ हेल्पलाइन नंबर 14419 पर या संदेशों के माध्यम से साझा करें।

भाषा

शुभम नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments