फिरोजपुर, चार मई (भाषा) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने तीन अलग-अलग घटनाओं में पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास से एक ड्रोन, पिस्तौल का एक ढांचा और हेरोइन से भरा एक पैकेट जब्त किया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि पहली घटना में, लक्खा सिंह वाला गांव में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास तैनात बीएसएफ कर्मियों ने एक खेत से ‘पिस्तौल का ढांचा’ तथा दो मैगजीन जब्त की।
अधिकारियों ने बताया कि एक अन्य घटना में, एक गुप्त सूचना के आधार पर अमृतसर जिले में महावा गांव के निकट तलाशी अभियान चलाया गया, जिसमें 550 ग्राम हेरोइन से भरा एक पैकेट जब्त किया गया।
उन्होंने बताया कि पैकेट को सफेद कपड़े में लपेटा गया था और उसमें चमकने वाली दो पट्टियां लगी हुई थीं।
अधिकारियों ने बताया कि पंजाब पुलिस के साथ संयुक्त तलाशी अभियान में बीएसएफ ने तरनतारन जिले में मेहदीपुर गांव के पास एक खेत से एक ड्रोन जब्त किया।
भाषा राजकुमार नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.