scorecardresearch
Monday, 12 January, 2026
होमदेशभारत-बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ ने तीन करोड़ रु के सोने के 20 बिस्किट जब्त किये, दो तस्कर गिरफ्तार

भारत-बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ ने तीन करोड़ रु के सोने के 20 बिस्किट जब्त किये, दो तस्कर गिरफ्तार

Text Size:

(शीर्षक में सुधार के साथ रिपीट)

कोलकाता, एक दिसंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना जिले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर तीन करोड़ रुपये मूल्य के सोने के 20 बिस्किट के साथ घोजाडांगा जांच चौकी पार करने की कोशिश कर रहे दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। बीएसएफ ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उसने एक बयान में बताया कि जब्त किए गए सोने के बिस्किट का कुल वजन 2.3 किलोग्राम और अनुमानित मूल्य 3.02 करोड़ रुपये है।

बयान के अनुसार, घोजाडांगा सीमा चौकी पर जवानों को विशेष सूचना मिली थी कि 30 नवंबर को दो भारतीय तस्कर एक ट्रक में बांग्लादेश से सोना लेकर चौकी पार करने की कोशिश कर रहे हैं।

इस सूचना पर बीएसएफ जवान सतर्क हो गये तथा कुछ ही देर बाद जब एक ट्रक चौकी पर पहुंचा, तब उसकी गहन तलाशी लेने पर केबिन में छुपा कर रखा गया पैकेट मिला जिसमें सोने के बिस्किट थे।

बयान के मुताबिक बीएसएफ जवानों ने सोने के बिस्किट जब्त कर लिए, दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और ट्रक को भी अपने कब्जे में ले लिया।

बयान के अनुसार दोनों आरोपियों को पूछताछ के लिए घोजाडांगा सीमा चौकी ले जाया गया। पूछताछ के दौरान, उन्होंने कथित तौर पर बीएसएफ को बताया कि वे उत्तर 24 परगना के निवासी हैं और एक ईंट भट्टे पर मजदूर एवं चालक के रूप में काम करते हैं।

बीएसएफ ने बताया कि एक आरोपी ने कबूल किया कि उसे यह सोना एक अज्ञात व्यक्ति ने सौंपा था और चौकी पार करने के बाद वह किसी अन्य व्यक्ति को यह सौंपता एवं उसके बदले में उसे पैसे मिलते।

बयान के अनुसार इन दोनों आरोपियों, सोने के बिस्किट और ट्रक को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए संबंधित प्रशासन के हवाले कर दिया गया है।

भाषा

राजकुमार नरेश

नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments