नयी दिल्ली, 16 सितंबर (भाषा) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पश्चिम बंगाल के एक शिविर में कमांडिंग ऑफिसर (सीओ) द्वारा एक जवान को फर्श पर लुढ़कने का कथित दंड देने की घटना की जांच के आदेश दिए हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
यह कथित घटना एक सितंबर को हुई, जब 162वीं बटालियन के कमांडेंट ने तीसरी बटालियन के कांस्टेबल को अनुशासन का उल्लंघन करते हुए पाया।
अधिकारियों ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि पश्चिम बंगाल के कूच बिहार स्थित सीमा सुरक्षा बल के सेक्टर मुख्यालय ने घटना की ‘स्टाफ कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी’ (एससीओआई) के आदेश दिए हैं।
अधिकारियों के अनुसार, कांस्टेबल रैंक के जवान को कमांडिंग ऑफिसर के निर्देश पर जमीन पर लुढ़कने के लिए कहा गया और उसे ‘‘शारीरिक दंड’’ दिया गया।
यह घटना रूपनगर स्थित बटालियन कैंप में हुई जो 162वीं और तीसरी बीएसएफ बटालियन का संयुक्त कैंप है।
बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने कहा कि घटना की जांच के लिए एक सीओआई का आदेश दिया गया है और मामले के तथ्यों का अध्ययन किया जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार, एकल-अधिकारी जांच समिति को घटनाक्रम का पता लगाने और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के उपाय सुझाने के लिए कहा गया है।
भाषा शफीक अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.