scorecardresearch
Sunday, 5 May, 2024
होमदेशभारत में घुसे एक ड्रोन पर BSF जवानों ने चलाई गोलियां, पाकिस्तानी क्षेत्र में जा गिरा

भारत में घुसे एक ड्रोन पर BSF जवानों ने चलाई गोलियां, पाकिस्तानी क्षेत्र में जा गिरा

प्रवक्ता ने बताया कि बल की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान वापस जा रहा ड्रोन अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार पाकिस्तानी क्षेत्र में जा गिरा.

Text Size:

नई दिल्ली: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने बुधवार को पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान से भारत की ओर आ रहे एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया. बल के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी.

उन्होंने कहा, ‘‘ ड्रोन अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार पाकिस्तानी क्षेत्र में जा गिरा.’’ प्रवक्ता ने बताया कि घटना पंजाब के अमृतसर सेक्टर में सीमा चौकी बाबापीर के पास सात-आठ फरवरी की दरम्यानी रात हुई. बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन पर गोलियां चलाईं और ड्रोन रोधी सभी उपाय अपनाए.

प्रवक्ता ने बताया कि बल की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान वापस जा रहा ड्रोन अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार पाकिस्तानी क्षेत्र में जा गिरा.


यह भी पढ़ें: RBI ने रेपो रेट 0.25% बढ़ाकर 6.5 प्रतिशत की, वृद्धि दर 7% रहने का अनुमान जताया, EMI होगी महंगी


share & View comments