scorecardresearch
Wednesday, 27 August, 2025
होमदेशबीएसएफ जवान अपने डेढ़ साल के बेटे को गोद में लेकर गंगा नदी में कूदा

बीएसएफ जवान अपने डेढ़ साल के बेटे को गोद में लेकर गंगा नदी में कूदा

Text Size:

बिजनौर (उप्र) 23 अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश में बिजनौर जिले के गंगा बैराज में शनिवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान अपने डेढ़ साल के बेटे को गोद में लेकर नदी में कूद गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

बिजनौर के शहर कोतवाली के थाना प्रभारी धर्मेंद्र सोलंकी ने बताया कि नजीबाबाद थाना क्षेत्र के वेद विहार कॉलोनी निवासी बीएसएफ जवान राहुल (31) शनिवार दोपहर अपने डेढ़ साल के बेटे को गोद में लेकर बिजनौर के गंगा बैराज के गेट नंबर 17 से कूद गया था।

पुलिस ने बताया कि इससे पहले 19 अगस्त को उसकी पत्नी मनीषा ठाकुर (29) भी यहीं पानी में कूद गई थी। उसकी तलाश अभी भी की जा रही है।

बताया जा रहा है कि राहुल नजीबाबाद से टैक्सी से बैराज पहुंचा था। यहां उसने पुलिस के पास जाकर अपनी पत्नी के बारे में पूछताछ की और फिर गंगा में कूद गया।

पुलिस को इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी मिला है। एसडीआरएफ की टीम राहुल, उसकी पत्नी और उसके बच्चे की तलाश कर रही है।

पुलिस के मुताबिक, दोनों ने लगभग पांच साल पहले प्रेम विवाह किया था।

पुलिस ने बताया कि इन दिनों उनमें अनबन थी।

भाषा सं जफर देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments