चंडीगढ़, 28 जनवरी (भाषा) पंजाब के गुरदासपुर जिले में शुक्रवार को भारत-पाकिस्तान सीमा पर पाकिस्तानी तस्करों के साथ हुई गोलीबारी में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि इस दौरान 47 किलोग्राम हेरोइन, दो पिस्तौल और कुछ विस्फोटक पदार्थ बरामद हुए हैं।
घटना तड़के 5:15 बजे चंदू वडाला सीमा चौकी के अंतर्गत एक इलाके में घटी।
गुरदासपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) नानक सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को फोन पर बताया कि 47 किलोग्राम हेरोइन, दो पिस्तौल, कुछ विस्फोटक और अफीम के सात पैकेट बरामद हुए हैं।
एसएसपी ने कहा कि बीएसएफ के जवानों और पाकिस्तानी तस्करों के बीच गोलीबारी के दौरान जवान के सिर में गोली लग गई। जवान को अस्पताल ले जाया गया है।
भाषा जोहेब वैभव
वैभव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.