scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशमणिपुर में बीएसएफ जवान ने दूसरे जवान पर गोली चलाई और फिर खुद को मारी, एक की मौत

मणिपुर में बीएसएफ जवान ने दूसरे जवान पर गोली चलाई और फिर खुद को मारी, एक की मौत

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बाद में हेड कांस्टेबल ने खुद को भी गोली मार ली. इस घटना में हेड कांस्टेबल की मौत हो गई जबकि कांस्टेबल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Text Size:

नई दिल्ली: मणिपुर के चुराचांदपुर जिले के एक शिविर में तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक कर्मी ने सोमवार को दूसरे कर्मी पर गोली चला दी और फिर खुद को भी गोली मार ली. इस घटना में एक कर्मी की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि जिले में स्थित बल के सहायक प्रशिक्षण केंद्र (एसटीसी) में तैनात बीएसएफ के हेड कांस्टेबल ने सुबह करीब 10 बजे अपनी सर्विस राइफल से कांस्टेबल स्तर के एक दूसरे जवान पर गोली चला दी.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बाद में हेड कांस्टेबल ने खुद को भी गोली मार ली. इस घटना में हेड कांस्टेबल की मौत हो गई जबकि कांस्टेबल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

उन्होंने कहा कि दोनों कर्मी एसटीसी के निदेशक की सुरक्षा व्यवस्था का हिस्सा थे, जो महानिरीक्षक स्तर के अधिकारी होते हैं.

मणिपुर में भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा के लिए बीएसएफ की तैनाती है.

share & View comments