scorecardresearch
Friday, 30 January, 2026
होमदेशबीएसएफ ने मादक पदार्थ ले जा रहे पाकिस्तानी ड्रोन को नष्ट किया

बीएसएफ ने मादक पदार्थ ले जा रहे पाकिस्तानी ड्रोन को नष्ट किया

Text Size:

नयी दिल्ली/जयपुर, चार फरवरी (भाषा) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने शनिवार को राजस्थान में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर करीब छह किलोग्राम मादक पदार्थ ले जा रहे एक पाकिस्तानी ड्रोन को नष्ट कर दिया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

राजस्थान में श्रीगंगानगर सेक्टर के श्रीकरणपुर इलाके में 3-4 फरवरी की दरम्यानी रात ड्रोन को नष्ट किया गया था।

बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘बल और स्थानीय पुलिस की एक संयुक्त टीम ने एक पाकिस्तानी ड्रोन से संदिग्ध मादक पदार्थों के छह पैकेट वाले दो बैग बरामद किए हैं। बैग का वजन लगभग छह किलोग्राम है।’’

शुक्रवार को पंजाब में लगभग पांच किलोग्राम मादक पदार्थ ले जा रहे एक ऐसे ही ड्रोन को बीएसएफ द्वारा नष्ट किया गया था।

भाषा शफीक दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments