जम्मू, 21 जनवरी (भाषा) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने गणतंत्र दिवस समारोह से पहले घुसपैठ की कोशिशों और आतंकी साजिशों को विफल करने के लिए अपनी “शीतकालीन रणनीति” के तहत जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर कोहरा रोधी निगरानी उपकरणों के साथ अतिरिक्त सैनिकों को तैनात किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
जम्मू-कश्मीर में 200 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) की सुरक्षा कर रहे बीएसएफ के जवानों को घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों के खिलाफ उच्च स्तर की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ‘अलर्ट’ पर रखा गया है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “हमने सीमा पर सैनिकों को तैनात किया है। कोहरे के मौसम और गणतंत्र दिवस समारोह को देखते हुए निगरानी उपकरणों के साथ अतिरिक्त सैनिकों को अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात किया गया है।”
उन्होंने कहा कि सीमा पर अभियान और रात में दबदबा कायम रखने वाले अभ्यास में वृद्धि की गई है। सीमावर्ती इलाके में सर्दियों के दौरान घना कोहरा रहता है।
अधिकारियों ने घुसपैठ के लिए कोहरे का इस्तेमाल करने वाले आतंकवादियों की ओर इशारा किया और कहा कि सर्दियों की रणनीति में कोहरे के मौसम में सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के उपाय शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि सैनिकों ने ऊझ, बंसंतार और चिनाब नदी वाले इलाकों में सभी खाली स्थानों को भर दिया है। गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा कड़ी करने के लिए कदम उठाए गए हैं।
उन्होंने कहा कि सीमा की ओर जाने वाली सड़कों पर पुलिस ने कई चौकियां भी बनाई हैं और जांच बढ़ा दी है।
भाषा
प्रशांत माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.