scorecardresearch
Saturday, 27 April, 2024
होमदेशकांग्रेस में लौटने पर विचार कर रहे हैं बीआरएस नेता केशव राव: सूत्र

कांग्रेस में लौटने पर विचार कर रहे हैं बीआरएस नेता केशव राव: सूत्र

Text Size:

हैदराबाद, 28 मार्च (भाषा) भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य के. केशव राव कांग्रेस में लौटने पर विचार कर रहे हैं। सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

सूत्रों के अनुसार अविभाजित आंध्र प्रदेश में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रहे राव कांग्रेस में वापस जाने के बारे में ‘सोच रहे हैं’ और वह बाद में विवरण साझा करेंगे।

वह 2013 में तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) में शामिल हुए थे, जिसका नाम बदलकर बाद में बीआरएस कर दिया गया था।

इस बीच, सूत्रों ने बताया कि केशव राव की बेटी और ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) की महापौर विजया लक्ष्मी आर. गडवाल के 30 मार्च को कांग्रेस में शामिल होने की संभावना है।

भाषा जोहेब संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments