रेवाड़ी, 20 मई (भाषा) दिल्ली-जयपुर राजमार्ग पर सोमवार को एक वाहन ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे उस पर सवार भाई-बहन और उनके एक रिश्तेदार की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि अज्ञात वाहन के चालक का पता लगाने के लिए राजमार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
मृतकों की पहचान फरीदाबाद की नेहरू कॉलोनी के नीरज शर्मा (36), उनकी बहन सुमन लता (19) और दक्षिणी दिल्ली की निवासी उनकी रिश्तेदार गीता (43) के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि वे मोटरसाइकिल पर जयपुर से दिल्ली की ओर जा रहे थे, तभी राजमार्ग पर निखरी कट के पास पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।
टक्कर के बाद तीनों सड़क पर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी और घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
भाषा खारी अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.