scorecardresearch
Friday, 3 October, 2025
होमदेशबीआरओ ने लद्दाख में रचा इतिहास; सबसे ऊंची परिवहन योग्य सड़क तक पहुंचने का पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

बीआरओ ने लद्दाख में रचा इतिहास; सबसे ऊंची परिवहन योग्य सड़क तक पहुंचने का पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

Text Size:

लेह, दो अक्टूबर (भाषा) सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने ‘प्रोजेक्ट हिमांक’ के तहत सबसे ऊंची परिवहन योग्य सड़क तक पहुंचने का अपना ही गिनीज विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

बीआरओ की ओर से बृहस्पतिवार को जारी बयान के मुताबिक, टीम लेह जिले में लिकारू-मिग ला-फुकचे सड़क मार्ग पर 19,400 फुट की ऊंचाई पर मिग ला दर्रे तक सफलतापूर्वक पहुंची और उमलिंग ला (19,024 फुट) पर पहुंचने के पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।

बयान में कहा गया है कि यह उपलब्धि बुधवार को हासिल हुई, जब ‘प्रोजेक्ट हिमांक’ के मुख्य अभियंता ब्रिगेडियर विशाल श्रीवास्तव के नेतृत्व में बीआरओ की टीम मिग ला दर्रे पर पहुंची और वहां राष्ट्रीय ध्वज एवं बीआरओ के झंडे को गर्व से फहराया।

भाषा पारुल सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments