scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमदेशभारतीय उच्चायोग में हुई तोड़ फोड़ का दिखा असर, ब्रिटेन हाईकमीशन से हटाए गए बेरिकेट्स

भारतीय उच्चायोग में हुई तोड़ फोड़ का दिखा असर, ब्रिटेन हाईकमीशन से हटाए गए बेरिकेट्स

लंदन में स्थित भारतीय उच्चायोग पर विवार रात को खालिस्तानी समर्थकों ने हमला कर भारतीय झंडा को निकाला और वहां खालिस्तानी झंडा लगाने की कोशिश की थी.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली के चाणक्यपुरी में यूके उच्चायोग के बाहर लगे सुरक्षा बैरिकेड्स बुधवार को खालिस्तानी समर्थकों द्वारा लंदन में भारतीय उच्चायोग में तोड़फोड़ करने के कुछ दिनों बाद हटा दिए गए.

ब्रिटेन में भारतीय उच्चायोग में की गई तोड़फोड़ और भारतीय झंडे को उतारने की कोशिश के विरोध के बाद रविवार को ब्रिटिश उच्चायोग की सुरक्षा बढ़ाते हुए बैरिकेड्स लगाए गए थे.

घटना के बाद राजाजी मार्ग में ब्रिटेन के उच्चायुक्त एलेक्स एलिस के घर के बाहर की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई थी.

इस बारे में पूछे जाने पर एक ब्रिटिश अधिकारी ने कहा कि वे इस तरह के मुद्दों पर टिप्पणी नहीं कर सकते.

ब्रिटिश उच्चायोग के प्रवक्ता ने कहा, ‘हम सुरक्षा से जुड़े मामलों पर टिप्पणी नहीं कर सकते हैं.’

विदेश मंत्रालय ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि ब्रिटेन में भारतीय उच्चायोग में तोड़फोड़ के बाद रविवार रात नई दिल्ली में ब्रिटेन के सबसे वरिष्ठ राजनयिक से पूछताछ की गई थी.

रविवार रात को लंदन में स्तिथ भारतीय उच्चायोग पर खालिस्तानी समर्थकों ने हमला कर भारतीय झंडा को निकालने की कोशिश करते हुए वहां खालिस्तानी झंडा लगाने की कोशिश की थी.

ब्रिटिश उच्चायुक्त एलेक्स एलिस ने यूनाइटेड किंगडम में भारतीय उच्चायोग पर हुए हमले की निंदा करते हुए इसे अस्वीकार्य घटना बताया था.


यह भी पढ़ें: दिल्ली की सड़कें संवरेंगी, 3 कूड़े के पहाड़ खत्म होंगे- AAP सरकार ने पेश किया 78,800 करोड़ का बजट


share & View comments