scorecardresearch
Monday, 1 July, 2024
होमदेशबृजभूषण ने अदालत से कहा: यौन उत्पीड़न के आरोप झूठे

बृजभूषण ने अदालत से कहा: यौन उत्पीड़न के आरोप झूठे

Text Size:

(फोटो के साथ)

नयी दिल्ली, सात अक्टूबर (भाषा) भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व प्रमुख एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने छह महिला पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों को शनिवार को फर्जी बताकर खारिज कर दिया।

अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट (एसीएमएम) हरजीत सिंह जसपाल के समक्ष सिंह के खिलाफ आरोप तय करने या न करने को लेकर सुनवाई शुरू होने पर उनके वकील के माध्यम से यह दावा किया गया।

वकील ने कहा कि मामले में शिकायतकर्ता में से एक यौन उत्पीड़न समिति की सदस्य थी और उसने अप्रैल, 2023 तक कभी भी 2012 की कथित घटना का खुलासा नहीं किया।

वकील ने अदालत में कहा, ‘‘उसने यह आरोप इसलिए लगाए, क्योंकि वह ओलंपिक 2015 के लिए क्वालीफाई करने में असफल रही थी। हर शिकायत के पीछे एक कारण होता है। हर आरोप झूठा है… लगभग हर शिकायतकर्ता ने अपना बयान बदला। आरोपी को फंसाने के लिए दिखावटी और मनगढ़ंत बयान दिए गए।”

सिंह के खिलाफ आरोपों पर बचाव पक्ष की आंशिक दलीलें सुनने के बाद न्यायाधीश ने मामले की सुनवाई 16 अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दी।

भाषा जोहेब सुरेश

सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments