scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमदेशबिहार के बेगुसराय में उद्घाटन के पहले ही ढहा बूढ़ी गंडक पर बना पुल, कुछ दिन पहले से आ रही थीं दरारें

बिहार के बेगुसराय में उद्घाटन के पहले ही ढहा बूढ़ी गंडक पर बना पुल, कुछ दिन पहले से आ रही थीं दरारें

बिहार के बेगूसराय जिले0 में बने 206 मीटर लंबे इस पुल में दरारें आ गई थीं. जिस कारण रविवार को पिलर नंबर 2 और 3 के बीच पुल का अगला हिस्सा टूटकर गिर गया.

Text Size:

नई दिल्ली: बिहार के बेगूसराय जिले में रविवार को साहेबपुर कमाल में बूढ़ी गंडक नदी पर बने पुल का एक हिस्सा टूटकर नदी में गिर गया, लेकिन सूचना के मुताबिक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

जानकारी के अनुसार, 206 मीटर लंबे पुल में दरारें आ गई थीं. जिस कारण रविवार को पिलर नंबर 2 और 3 के बीच पुल का अगला हिस्सा टूटकर गिर गया.

पुल 13 करोड़ से अधिक की लागत में बनाया गया था और अभी तक इसका उद्घाटन भी नहीं हुआ था. प्रशासन ने सोमवार को कहा कि घटना के समय पुल पर कोई मौजूद नहीं था.

पुल का निर्माण 2022 में किया गया था, लेकिन चूंकि पुल तक पहुंचने का रास्ता ठीक नहीं बना था इसलिए इसका उद्घाटन नहीं किया गया था.

पुल का निर्माण मुख्यमंत्री राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) योजना के तहत किया गया था.

इससे पहले अक्टूबर में, गुजरात के मोरबी की मच्छू नदी में एक सदी पुराने सस्पेंशन ब्रिज के गिरने से कुल 134 लोगों की जान चली गई थी.


share & View comments