कोच्चि, 11 मार्च (भाषा) केरल पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि उन्होंने दुल्हन का मेकअप करने वाले एक आर्टिस्ट के खिलाफ ग्राहकों के साथ कथित रूप से छेड़खानी करने के सिलसिले में मामला दर्ज किया है।
इस संबंध में तीन महिलाओं से प्राप्त तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
कोच्चि के पुलिस आयुक्त सी. एच. नागराजू ने पीटीआई/भाषा को बताया, ‘‘दो घटनाएं 2015 की हैं जबकि एक घटना 2021 की है। टैटू स्टुडियो की हालिया घटना के बाद तीनों महिलाओं ने अपने साथ हुई घटना की शिकायत दर्ज कराने का फैसला लिया। पीड़ितों ने अपनी तकलीफ सोशल मीडिया पर साझा की और पुलिस में शिकायत दी। तीन मामले दर्ज किए गए हैं।’’
उन्होंने बताया कि महिला ने आरोपी को अपनी शादी के लिए मेकअप करने का काम सौंपा था और उस दिन की अफरा-तफरी और दबाव के कारण उसने शिकायत दर्ज नहीं करायी। उन्होंने बताया कि टैटू स्टुडियो का मामला सामने आने के बाद तीनों महिलाओं को हिम्मत मिली और उन्होंने शिकायत दर्ज करायी।
पुलिस को संदेह है कि आरोपी के खिलाफ सोशल मीडिया पर पहला पोस्ट डाले जाने के बाद वह देश छोड़कर फरार हो गया। नागराजू ने बताया कि इस संबंध में जरूरत पड़ने पर लुकआउट सर्कुलर जारी किया जाएगा।
भाषा अर्पणा नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.