पटियाला, 16 अगस्त (भाषा) पंजाब के पटियाला में एक क्लब में रात 11 बजे संगीत बंद करने को लेकर चार लोगों के साथ बहस के बाद ‘बाउंसर’ के रूप में काम करने वाले एक व्यक्ति को गोली मार दी गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, पीड़ित को राजिंदरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
घटना शुक्रवार को हुई, जब चार लोगों ने रात 11 बजे के बाद संगीत फिर से चालू करने की मांग की, जिसके बाद राजा नामक बाउंसर (सुरक्षाकर्मी) के साथ उनकी तीखी बहस हो गई।
पुलिस ने बताया कि बहस के दौरान एक आरोपी ने पिस्तौल निकाली और राजा पर गोली चला दी।
पुलिस के मुताबिक, एक गोली राजा के हाथ में लगी, जबकि दूसरी उसके पेट को छूती हुई दीवार में जा लगी।
पूरी घटना क्लब में लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई।
पुलिस ने बताया कि सिविल लाइंस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
भाषा जोहेब पारुल
पारुल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.